35 देशों के लोग शामिल होने

भोपाल


मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल आयोजित होने वाले इस्लामिक सम्मेलन तब्लीगी इज्तिमा' का शनिवार को दूसरा दिन है। भोपाल के ईंटखेड़ी में आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में 35 देशों के लोग शामिल होने के लिए पहुँच रहे है। चार दिनों तक पांच वक्त की नमाज के अलावा अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है जिनमें बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलम्बी शिरकत कर रहे हैं। वही दूसरी और जिला प्रशासन और इज्तिमा कमेटी द्वारा यहां आने वाले धर्मावलम्बियों के रुकने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। इस बार इज्तिमा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का भी प्रयास किया जा रहा है।  पूरे इज्तिमा स्थल पर 4 लेयर सुरक्षा घेरा रखा गया है। मोबाइल एप लॉंच किया गया है। इज्तिमा स्थल पर पॉलिथिन और बीड़ी-सिगरेट के इस्तेमाल पर पाबंदी है।