<no title>

*धर्म विरोधी कानून मध्यप्रदेश में कभी लागू नहीं होने देंगे- CM कमलनाथ*



*भोपाल।* मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने CAA और NRC कानून के विरोध में शांति मार्च निकाली। रंगमहल चौराहे से मिंटो हॉल तक बड़ी संख्या में यह रैली निकाली गई। सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बता दें कि, कमलनाथ पहले ही इस कानून का विरोध कर चुके हैं और उन्होंने घोषणा भी की है कि वे मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू नहीं होने देंगे। सीएम कमलनाथ ने रैली में कहा की संविधान विरोधी, समाज विरोधी, संस्कृति विरोधी, देश विरोधी और धर्म विरोधी कानून वह मध्यप्रदेश में लागू नहीं होने देंगे।